Suryakumar made 57 off 31 and Shreyas Iyer mad 37 off 18 as a stop-and-start Indian inning had enough gas to push themselves to their highest score in the series thus far. But it has to be kept in mind that this wicket appears to be the best for batting among all the pitches in the series. Jofra Archer was excellent with the ball with 4 for 33, including two wickets in the final over. Shardul Thakur's 10 off 4 helped India make it past 180.
आखिरकार, सूर्यकुमार यादव को मौका मिला. बैटिंग करने का. पहले मैच में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे. उन्हें मौका ही नहीं मिला था. लिहाजा, सूर्यकुमार यादव अनलकी रहे. और अगले ही मैच में सूर्यकुमार यादव को बाहर कर दिया गया. जिसके बाद सोशल मिडिया पर खूब हंगामा हुआ था. बहरहाल, चौथे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका मिला. और लाजवाब पारी खेली. इस मैच को उन्होंने अपने लिए यादगार बना दिया. सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पचासा लगाया. और अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की पारी खेली.
#SuryakumarYadav #INDvsENG #TeamIndia